
आरोपी इंस्पेक्टर अरुण कुमार यादव
बरेली। भ्रष्टाचार पर सख्ती की मुहिम के तहत एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने मंगलवार दोपहर एंटी पावर थैफ्ट थाना बरेली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार यादव को उनके कार्यालय से 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान पूरे परिसर में हड़कंप मच गया।
ग्राम आलमपुर जाफराबाद निवासी सुभाष शर्मा ने एंटी करप्शन से शिकायत की थी कि इंस्पेक्टर उनके और उनके पिता की जमानत कराने के नाम पर 5 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। शिकायत सत्य पाए जाने पर ट्रैप की तैयारी शुरू की गई। जीरो टॉलरेंस निर्देशों के तहत बरेली मंडल की टीम को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए।
सोमवार दोपहर निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम थाना पहुंची। तय रणनीति के मुताबिक पीड़ित ने जैसे ही आरोपी इंस्पेक्टर को रकम दी, टीम ने तुरंत निरीक्षक कक्ष में दबिश दी और अरुण कुमार यादव को नोटों के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर ही बरामद रकम, नोटों की गिनती और अन्य साक्ष्य सुरक्षित किए गए। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली बरेली में मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इस दौरान थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई।
एंटी करप्शन टीम ने स्पष्ट किया कि किसी भी सरकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने या अवैध सुविधा शुल्क वसूलने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम लोगों से अपील की गई कि वे ऐसी किसी भी घटना की जानकारी बिना हिचकिचाहट संगठन को दें, ताकि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जा सके।
संबंधित विषय:
Updated on:
02 Dec 2025 03:55 pm
Published on:
02 Dec 2025 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
