बीकानेर के नोखा इलाके में पांचू क्षेत्र में सोलर कपनी के कार्मिकों की ओर से राज्य वृक्ष खेजड़ी नष्ट करने का नया तरीका अपनाया जा रहा है। क्षेत्र के धरनोक गांव की रोही में सोलर कपनी की ओर से खेजड़ी की जड़ों में मशीन से छेद कर उसमें यूरिया, तेजाब औऱ अन्य कैमिकल भरा जा रहा है, जिससे कुछ दिन बाद खेजड़ी नष्ट हो जाती है। क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों को ज़ब इस घटना की भनक लगी, तो साईंसर, धरनोक, नाथूसर आदि गांव से बड़ी संया में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो पाया कि रात के समय सोलर कपनी के लोग ट्रैक्टर की लाइट बंद कर इस कार्य को अंजाम दे रहे थे। इस पर पर्यावरण प्रेमी लोगों ने इस कार्य रुकवा दिया औऱ घटना को लेकर नोखा तहसीलदार, वन विभाग रेंजर नोखा औऱ पांचू थाना को सूचित किया।
लोगों ने दी बड़ा आंदोलन खड़ा करने की चेतावनी
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ज़मीन में छेद करने वाली एक मशीन सहित दो ट्रैक्टर ट्रॉली, करावा सहित सामान जब्त कर लिया। इस मामले को लेकर क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमी लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि खेजड़ी को कोई नुकसान पहुंचा, तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।
पर्यावरण प्रेमियों ने खुद दिया परिवाद
पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस को गिरदावर की ओर से परिवाद दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान पर्यावरण प्रेमी भंवरलाल नैन, मोखराम धारणियां, धर्माराम बांगुडा, उपसरपंच श्रवणराम, भागीरथ भंवाल, ओमप्रकाश भादू, गंगाविशन पूनिया, मघाराम खिलेरी, बुधराम ज्यानी, राजाराम नैन, अशोक गिला आदि मौजूद रहे।
Published on:
07 Sept 2025 12:15 pm