Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रैफाइटसेरामिक्स ने राजधानी जयपुर में पहली गैलरी का अनावरण किया

सेरामिक टाइल इंडस्ट्री में अग्रणी, ग्रैफाइट सिरेमिक्स ने आज रविवार को जयपुर में अपनी छठी "ग्रैफाइट गैलरी" का उद्घाटन किया है। यह गैलरी गोपालपुरा बाइपास, तेजे सर्कल स्थित है। यह ग्रांड ओपनिंग भारत के सबसे गतिशील और तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट हब्स में से एक में प्रीमियम सिरेमिक सोल्युशन्स प्रदान करने के ग्रैफाइट के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Sep 29, 2025

- जयपुर का बाजार है गतिशील, बड़े रियल एस्टेट हब में से एक

जयपुर। सेरामिक टाइल इंडस्ट्री में अग्रणी, ग्रैफाइटसिरेमिक्स ने आज रविवार को जयपुर में अपनी छठी "ग्रैफाइटगैलरी" का उद्घाटन किया है। यह गैलरी गोपालपुरा बाइपास, तेजे सर्कल स्थित है। यह ग्रांड ओपनिंग भारत के सबसे गतिशील और तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट हब्स में से एक में प्रीमियम सिरेमिक सोल्युशन्स प्रदान करने के ग्रैफाइट के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रैफाइटसिरेमिक्स के चीफ मैनेजिंग डॉयरेक्टर रवि पटेल, खुद एक प्रतिभाशाली आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर हैं। इस विशेषज्ञता के बलबुते पर ग्रैफाइटसिरेमिक्स अपने ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार सर्वोत्तम प्रोडक्ट डिलिवर करने में सक्षम बनाती है। कंपनी चार साइज 1200ङ्ग1800 मिमी, 1200ङ्ग1200 मिमी, 800ङ्ग1600 मिमी और 600ङ्ग1200 मिमी में जीवीटी और पीजीवीटी टाइलें उपलब्ध कराती है, जो 10 डिफरन्टसरफेस पर उपलब्ध हैं।

मैनेजिंग डॉयरेक्टर विरल पटेल ने कहा, "जयपुर एक प्रमुख रियल एस्टेट डेस्टिनेशन के रूप में डवलप हो रहा है, इसलिए ग्रैफाइटसेरामिक्स हाई क्वालिटी वाले सिरेमिक सोल्युशन्स प्रदान करने के लिए समर्पित है,

गौरतलब है कि मोरबी स्थित ग्रैफाइटसेरामिक्स की प्रोडक्शन फेसिलिटी सालाना 50 लाख स्कावयर मीटर टाइलें बनाती है।