
Sushil Kumar had been in judicial custody since 2021 in connection with the murder of a fellow wrestler. (Photo - ANI)
Wrestler Sushil Kumar: दिल्ली हाई कोर्ट ने आज यानी मंगलवार, 4 मार्च को सागर धनखड़ हत्याकांड (Sagar Dhankar Murder Case) में पहलवान सुशील कुमार को जमानत दे दी है। बता दें कि पहलवान सुशील को सागर धनखड़ हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था। सागर धनखड़ की 4 मई 2021 की रात को हत्या कर दी गई थी। जज संजीव नरूला ने सुशील कुमार को 50000 रुपये के जमानत बांड और इतनी ही राशि के दो जमानतदारों पर नियमित जमानत दी। विस्तृत आदेश अभी अपलोड किया जाना है।
पहलवान सुशील कुमार को पहले जुलाई 2023 में घुटने की सर्जरी के लिए 7 दिनों की अंतरिम जमानत दी गई थी। सुशील कुमार हत्याकांड में शामिल में अन्य आरोपियों के साथ जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। आरोपी सुशील कुमार का प्रतिनिधित्व अधिवक्ता आरएस मलिक और सुमीत शौकीन ने किया।
पहलवान सुशील कुमार को जमानत मिलने पर उनके वकील एडवोकेट सुमीत शौकीन का कहना है, "अभी आदेश की घोषणा की गई है और हम अभी भी आदेश की हार्ड कॉपी का इंतजार कर रहे हैं… मामले पर आज बहस हुई और बहस लगभग डेढ़-दो घंटे तक चली। अदालत ने मामले के सभी तथ्यों की सराहना की है। वह लगभग साढ़े तीन साल से हिरासत में हैं और इतने लंबे मुकदमे के बाद भी केवल 31 गवाहों से पूछताछ की गई है। उन सभी तथ्यों पर HC ने विचार किया है और नियमित जमानत दे दी गई।"
आरोपी सुशील कुमार के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया कि वह साढ़े तीन साल से अधिक समय से हिरासत में है। आरोपी व्यक्ति ने सागर धनखड़ और अन्य पीड़ितों को 4 मई, 2021 की रात छत्रसाल स्टेडियम में कथित तौर पर पीटा था। सागर धनखड़ घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
सुशील कुमार देश के सबसे सफल एथलीटों में से एक हैं। उन्होंने बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था और चार साल बाद 2012 के लंदन ओलंपिक में सुशील कुमार ने रजत पदक जीता था।
Updated on:
04 Mar 2025 08:12 pm
Published on:
04 Mar 2025 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
