
प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका
Suspend For Molestation: जालोर जिले में एक शिक्षक पर स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। शिकायत मिलने पर शिक्षक को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
चितलवाना ब्लॉक के पुराने स्कूल परिसर में लेवल प्रथम शिक्षक मनोहरलाल विश्नोई द्वारा एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत सामने आई थी। जैसे ही यह मामला शिक्षा विभाग तक पहुंचा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पूरी घटना की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (प्रारंभिक शिक्षा) को भेजी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश कुमार मीणा ने शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए और गुरुवार को उसे निलंबित कर दिया।
निलंबन की कार्रवाई के साथ शिक्षक मनोहरलाल का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय तय किया गया है। विभागीय आदेश के अनुसार जांच पूरी होने तक शिक्षक को स्कूल से दूर रखा जाएगा और वह किसी भी शिक्षण कार्य में भाग नहीं ले सकेगा।
Updated on:
21 Nov 2025 12:33 pm
Published on:
21 Nov 2025 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
