Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Election: तेज प्रताप की जमानत जब्त, NDA के संजय से 20 हजार वोटों से पिछड़े

Bihar Assembly Elections 2025: महुआ सीट पर पोस्टल बैलट में तेज प्रताप को बढ़त मिल थी जिसके बाद वह शुरुआती रुझानों में पिछड़ते हुए दिखाई दिए थे। लेकिन अब वह एक बार फिर RJD के मुकेश रौशन से बढ़त लेते हुए दिखाई दे रहे है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Nov 14, 2025

mahua seat

महुआ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला (फोटो- पत्रिका ग्राफिक्स)

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले है जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि आने वाले पांच सालों तक राज्य में किसकी सत्ता रहने वाली है। पोस्टल बैलट की गिनती के बाद अब EVM खुलने लगे है। शुरुआती रुझानों में NDA बढ़त लेती दिखाई दे रही है। आज के चुनावों में कई सीटों पर मुख्य फोकस रहने वाला है। इन्हीं में से एक महुआ सीट है जहां से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने ही पिता की पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है। तेज प्रताप का मुकाबला राजद प्रत्याशी मुकेश रौशन और NDA से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह से है।

पोस्टल बैलट में बढ़त लेकिन शुरुआती रुझानों में पिछड़े तेज प्रताप

तेज प्रताप और RJD के बीच का मुकाबला संजय सिंह के आने से त्रिकोणीय हो गया है। रुझानों में जहां पहले तेज प्रताप ने बढ़त बनाई थी वहीं अब वह लुढ़क कर चौथे नंबर पर आ गए है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, तेज प्रताप 8801 सीटों से पीछे चल रहे है जबकि लोजपा के संजय 5358 वोटों के साथ सबसे आगे बने हुए है। संजय के बाद राजद के मुकेश रौशन रुझानों में दूसरे नंबर पर नजर आ रहे है जबकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अमित कुमार तीसरे नंबर पर पहुंच गए है। तेज प्रताप की बात की जाए तो पहले जहां वो गिर कर तीसरे नंबर पर आए थे वहीं अबर वह चौथें नंबर पर पहुंच गए है। चुनाव आयोग के अनुसार, तेज प्रताप 13501 वोटों से पीछे चल रहे है। EVM खुलने से पहले पोस्टल बैलट में तेज प्रताप को बढ़त मिलती दिखाई दे रही थी। जिसके बाद गिनती शुरु होने पर वह पहले पीछे और फिर आगे बढ़ते नजर आए। लेकिन अब वह लगातार पिछड़ते जा रहे है और चौथें नंबर पर पहुंच गए है। अब देखना होगा कि महुआ सीट RJD या तेज प्रताप के खाते में जाती है या फिर लालू परिवार की आपस की लड़ाई में यहां लोजपा बाजी मार जाती है।

2015 में पहली बार महुआ से ही चुने गए थे विधायक

पार्टी और परिवार से निकालने जाने के बाद इन चुनावों से पहले ही तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल की शुरुआत की थी। तेज प्रताप ने पिता लालू प्रसाद और भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला लिया और 43 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। तेज प्रताप ने खुद वैशाली की महुआ सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया। यह वहीं सीट है जहां से 2015 में चुनाव जीत कर तेज प्रताप ने पहली बार विधानसभा में कदम रखा था।

2020 में यहां से जीते थे RJD के मुकेश रौशन

इसके बाद 2020 में उन्होंने हसनपुर सीट से RJD की सीट पर चुनाव लड़ा और लगातार दूसरी बार विधायक बने। लेकिन इस बार तेज प्रताप अपनी पार्टी से अलग होकर फिर से एक नई शुरुआत कर रहे है। महुआ सीट से तेज प्रताप पहले जीत चुके है लेकिन इसके बावजूद यहां मुकाबला टक्कर का है, क्योंकि RJD के उम्मीदवार मुकेश रौशन यहां से 2020 में भी विधायक रह चुके है। इस बार भी मुकेश सीट बचाने की पूरी कोशिश में लगे है। चुनाव परिणाम आने पर ही यह पता चल पाएगा कि महुआ की जनता ने किसे अपने अगले विधायक के रूप में चुना है।