Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नूंह से हिरासत में लिए गए दो डॉक्टर, अल फलाह यूनिवर्सिटी से निकला कनेक्शन, जांच जारी

Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले में अल फलाह यूनिवर्सिटी से दो डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

अल फलाह यूनिवर्सिटी से दो डॉक्टर हिरासत में (IANS)

Delhi Blast Case: हरियाणा पुलिस की स्पेशल टीम ने 'फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल' मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नूंह जिले से दो और डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए डॉक्टरों में से एक ने हाल ही में 2 नवंबर को फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी (Al-Falah University) से एमबीबीएस की डिग्री पूरी की थी और अपनी अप्रेंटिसशिप समाप्त की थी। दूसरा डॉक्टर भी इसी यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र है और वर्तमान में नूंह के एक निजी अस्पताल में कार्यरत था।

लाल किला धमाके से कनेक्शन

पुलिस की हालिया कार्रवाई में आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त करने के दौरान फरीदाबाद से लगभग 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त की गई थी। यह अभियान जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में संयुक्त रूप से चलाया गया। इसी मॉड्यूल के तार दिल्ली के लाल किले के पास हुई कार बम विस्फोट से जुड़े बताए जा रहे हैं।

ब्लास्ट के बाद तीन डॉक्टरों की गिरफ्तारी

सोमवार शाम करीब 6:52 बजे लाल किले के निकट एक हुंडई i20 कार में हुए शक्तिशाली धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए। जांच में सामने आया है कि पहले गिरफ्तार तीन संदिग्ध डॉक्टरों - डॉ. उमर नबी, डॉ. मुजम्मिल गनई और डॉ. शाहीन शाहिद ने आतंकी साजिश की योजना बनाने और समन्वय के लिए स्विट्जरलैंड आधारित एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल किया था।

पहले गिरफ्तारियां और जांच

इस मामले में पुलिस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े तीन डॉक्टरों सहित कुल आठ व्यक्तियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। कई अन्य संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हरियाणा पुलिस के साथ-साथ अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियां भी मामले की गहराई से छानबीन कर रही हैं।

#Delhiblastमें अब तक