Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Blast: ‘जिंदगी में कभी नहीं सुना इतना जोरदार धमाका…ऐसा लगा जैसे हम सब मर जाएंगे’, दुकानदार ने बताया खौफनाक मंजर

Delhi Lal Qila Blast: एक स्थानीय व्यक्ति ने धमाके बाद सड़क पर बहुत ही डरावना दृश्य देखा। जब हम पास पहुंचे, तो देखा कि सड़क पर शवों के अंग बिखरे पड़े थे। कोई समझ नहीं पा रहा था कि क्या हुआ।

2 min read
Google source verification
Blast in Delhi

दिल्ली के लाल किले के पास बड़ा धमाका (Photo-ANI)

Delhi Lal Qila Blast: देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को जोरदार धमाका हो गया। इस विस्फोट के बाद अफरा-तफरी मच गई। लालकिला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास यह धमाका हुआ है। धमाका इतना तेज था कि 5-6 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हादसे के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह धमाका कितना भयानक था।

'दूर से नजर आ रही थी आग की लपटें'

स्थानीय निवासी राजधर पांडे ने कहा, 'मैंने अपने घर से आग की लपटें देखीं और फिर नीचे आकर देखा कि क्या हुआ है। ज़ोरदार धमाका हुआ। मैं पास में ही रहता हूँ। धमाके के बाद वहां मौजूद एक शख्स ने बताया कि एक जोरदार धमाके की आवाज आई और हर तरफ लाशें बिखर गईं।

सड़क पर बिखरे पड़े थे शरीर के अंग

एक स्थानीय व्यक्ति ने धमाके बाद सड़क पर बहुत ही डरावना दृश्य देखा। जब हम पास पहुँचे, तो देखा कि सड़क पर शवों के अंग बिखरे पड़े थे। कोई समझ नहीं पा रहा था कि क्या हुआ। कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया।

'ऐसा लगा जैसे हम सब मर जाएंगे'

एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि यह विस्फोट कितना खतरनाक था। दुकानदार ने बताया कि, 'मैंने अपनी ज़िंदगी में इतना ज़ोरदार धमाका कभी नहीं सुना। मैं धमाके की वजह से तीन बार गिरा। ऐसा लगा जैसे हम सब मर जाएँगे।

खड़ी कार में हुआ विस्फोट

दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, विस्फोट जैसी कुछ आवाजें सुनाई दी थीं, जिसके बाद उन्हें सूचना मिली। दमकल विभाग ने कहा कि उन्हें एक कार में विस्फोट की सूचना मिली थी। इस विस्फोट के कारण तीन अन्य वाहनों में भी आग लग गई। शुरुआती जांच में दिल्ली पुलिस ने कहा कि एक खड़ी कार में विस्फोट होने के बाद अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। लाल किले के पास पुरानी दिल्ली के इलाके राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में से हैं।

#Delhiblastमें अब तक

बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग