Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Blast: लाल किले के पास धमाका, 9 लोगों की मौत, 24 जख्मी, सहम गई राजधानी

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किले के पास बड़ा धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट एक कार में हुआ। इसके बाद कार में आग लग गई।

2 min read
Google source verification
Blast in Delhi

दिल्ली के लाल किले के पास बड़ा धमाका (Photo-ANI)

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के निकट सोमवार शाम को एक जोरदार धमाके ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास की दुकानों, मंदिरों और भवनों की खिड़कियां-दरवाजे टूट गए। लाजपत राय बाजार क्षेत्र में लगी आग ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। बताया जा रहा है कि इस धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग जख्मी भी हुए है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड के पास धमाके की सूचना 6 बजकर 55 मिनट पर आई थी।

गाड़ियों के उड़ गए परखच्चे

यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर हुआ है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट खड़ी हुई कार में हुआ। धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई। पास खड़ी दो और कारें जलकर खाक हो गईं। इस धमाके के बाद इलाके में दहशत मच गई है। धमाका इतना तेज था कि 5-6 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। विस्फोट के बाद जो तस्वीरें आ रही हैं वो विचलति करने वाली हैं।

पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर

दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हैं। दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और छानबीन की जा रही है। हालांकि, किसी हताहत की सूचना नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था को सतर्क कर दिया गया है।

अमित शाह ने की पुलिस कमिश्नर से बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा से बात की। उन्होंने खुफिया ब्यूरो के प्रमुख तपन डेका से भी अपडेट लिया। इसके बाद, अमित शाह ने एनआईए के डीजी सदानंद वसंत दाते से बात की और उन्हें तुरंत एनआईए की टीम मौके पर भेजने का आदेश दिया। हादसे में घायल सभी लोगों को एलएनजेपी हॉस्पिटल ले जाया गया है। दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है।

7 दमकल गाड़ियां मौके

दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कहा कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिसके बाद तीन-चार गाड़ियों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुँचा। कुल 7 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुँच गई हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुँच गई है।

#Delhiblastमें अब तक